IMG-20240926-WA0364
Advertisements

कोण्डागांव, 26 सितम्बर 2024: कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सिंग के मार्गदर्शन में कोण्डागांव विकासखंड में आयुष्मान पखवाड़ा प्रचार-प्रसार जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस पखवाड़े के तहत उन हितग्राहियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनका आयुष्मान कार्ड अब तक नहीं बना है। इसके लिए घर-घर जाकर और गांवों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। विकासखंड स्तर पर हेल्थ कैप, आयुष्मान सभा और जागरूकता रैलियां भी आयोजित की जा रही हैं।

डॉ. आर.के. सिंग ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत, अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवारों को 5 लाख रुपये तक और सामान्य परिवारों को 50 हजार रुपये तक का उपचार सरकारी और निजी अस्पतालों में उपलब्ध है। कोण्डागांव जिले में लगभग 89 प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है, और बाकी लोगों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया लगातार जारी है।

डॉ. सिंग ने अपील की है कि जिन हितग्राहियों ने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, वे अपने राशन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और ग्राम पंचायत के सचिवों से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *