CollageMaker_2024124153442629
Advertisements

पीथमपुर। सोमवार रात करीब 9.30 बजे सेक्टर एक थाने के मुख्य बाजार हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। पुराने विवाद में मेडिकल संचालक की दुकान में तोड़फोड़ कर मारपीट की साथ ही मकानों में पत्थर फेक कांच फोड़ दिए। माहौल देख आसपास के व्यापारियों को दुकान बंद करना पड़ गई। हालांकि पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ ही नामजद प्रकरण दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात 9.15 बजे रोहित मेडिकल दुकान पर गाड़ी से डंडे और लठ लेकर आए 30 – 35 बदमाशों तोड़फोड़ कर दी। साथ ही आसपास के मकानों में जमकर पत्थर बरसाए। बदमाशों ने खिड़की के कांच फोड़ दिए। मारपीट में गजराज नामक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने अभिषेक, अनुज और दुर्गेश नामक व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने अनुसार, मेडिकल संचालक रोहित, सचिन और उसके साथियों ने कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति के साथ मारपीट की थी, इसका बदला लेने के लिए मंगलवार रात को कुछ लोगों ने मेडिकल संचालक के साथ मारपीट कर जमकर तोड़फोड़ मचाया।

*व्यापारी दुकान बंद कर भागे*

घटना ललित श्रीवास्तव के मकान पर हुई। घटना के वक्त ललित और उनका परिवार ऊपर टीवी देख रहा था। इसी दौरान पत्थरो की आवाज सुन परिजन घबरा गए। खिड़की के कांच फूटे तो बुजुर्ग दंपत्ति के हाथ पांव फूल गए। इस दौरान बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ गई। लेकिन बदमाशों का उत्पात नहीं रुका। आसपास के व्यापारियों को दुकान बंद करना पड़ है। लोग इधर उधर भागते रहे। घटना के बाद आसपास के लोगों में भय का माहौल है।

इनका कहना है।

सोमवार रात हुई घटना में तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है तीनों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी गई है। पूछताछ के बाद आरोपियों की संख्या बढ़ाई जाएगी कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों के खिलाफ को नहीं बख्शा जाएगा।

ओमप्रकाश अहीर, टी आई सेक्टर एक

फोटो दहशत में परिवार, कांच के टुकड़े, मेडिकल में तोड़फोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *