CollageMaker_202511373930227
Advertisements

पीथमपुर हाउसिंग में स्थित ओम श्री एडवांस एकेडमी हाई स्कूल पीथमपुर में 12 जनवरी 2025 दिन रविवार को विवेकानंद जयंती के अवसर पर विद्यालय में सूर्य नमस्कार का करवाया गया। साथ ही विद्यालय में ( science exhibition) विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया था जिसमें विद्यार्थियों में मैथ्स और साइंस के कुछ प्रोजेक्ट एवं वर्किंग मॉडल बनवाए गए। विद्यार्थियों ने पालकों के सामने मॉडल को प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों को प्रदीप द्विवेदी ने पुरस्कृत भी किया गया। जिस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती कविता द्विवेदी में योग के महत्व को बताते हुए योग के फायदे बताएं। विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती शिवानी द्विवेदी ने बताया की स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर युवा दिवस मनाया जाता है जिस अवसर पर हर विद्यालय में सूर्य नमस्कार एवं योग करवाए जाते हैं।जिसमें विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं पूजा पाटीदार, कंचन पवार, रुचिका कवड़कर, कृति सिंह राजपूत, शालिनी सिंह, सुशीला पवार, रिंकी श्रीवास्तव, गीता पाटिल,भूमिका चोपड़ा, मानसी विश्वकर्मा, आकृति पटेल, सोनम जैन, प्रतीक्षा सिंह आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *