IMG-20250212-WA0088
Advertisements

पीथमपुर विगत दिनांक 29 जनवरी 2025 को अजात आंटो चालाक द्वारा आजाद चौराहा पीथमपुर से महिला सवारी को बिठाया गया था। ऑटो चालक जिस महिला सवारी को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में छोड़ना था लेकिन ऑटो चालक के द्वारा सवारी महिला के बैग से उसका छोटा पर्स जिसमें महिला की ज्वेलरी रखी थी। जिसे स्वयं के पास रखकर सवारी को आधे रास्ते मे छोडकर भाग गया था । जिसकी सूचना महिला ज्योति पाटिल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी द्रारा पुलिस थाना सेक्टर”1 पीथमपुर पर की थी। फरियादी की रिपोर्ट पर सेक्टर1 थाना पर अपराध क्र. 53/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर बिबेचना मे लिया गया था। थाना प्रभारी ओ.पी.अहिर द्रारा टीम बनाकर कस्बा क्षेत्र मे आँटो चालाक कि तलाशी हेतु निगरानी टीम गठित की गई। निगरानी टीम द्वारा अज्ञात ऑँटो चालाक की तलाशी हेतु अभियान चलाया गया। आरोपी आटो चालाक नाम सोनु पिता बालकिशन लोगरे उम्र 35 साल निवासी शांति नगर मुसाखेडी जिला इन्दौर का होना बताया गया। आरोपी को दिनांक 12 फरवरी 2025 बुधवार को महिंद्रा ब्रीज के निचे से गिरपतार कर सोने कि चैनं व सौने की माला जप्त कि गयी। जिसकी कीमत ₹5लाख है। घटना मे प्रयुक्त आँटो रिक्शा भी जप्त किया गया। जिसकी कीमत 3 लख रुपए है। आरोपी आदतन अपराधी होकर इन्दौर के कई थानो पर अपराध दर्ज होना पाया गया है I

उक्त के प्रकरण का खुलासा करने मे निरीक्षक ओ.पी.अहिर, सउनि, के.के, परिहार, प्र.आर विजय सोनगरा, प्र.आर . सुरज तिवारी, प्र.आर महेश यादव प्र.आर मनीष चौहान, आर, शैलेन्द्र सिंह भदौरिया आर. राहुल हिखवे व सायबर सेल शाखा प्र.आर सर्वेश सिंह व आर.प्रशांत की सराहनीय भूमिका रही।

फरियादी ज्योति पाटील ने पुलिस की कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *