IMG-20250305-WA0324
Advertisements

कोंडागांव, 05 फरवरी 2025: केंद्रीय राज्य मंत्री रेल और जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार तथा आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. व्ही सोमन्ना ने मंगलवार को कोंडागांव जिले का एकदिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कोंडागांव विकासखंड के ग्राम पंचायत बम्हनी का दौरा किया और वहां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने कोंडागांव जिले में संचालित केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की जानकारी ली और उनका मूल्यांकन किया।

डॉ. व्ही सोमन्ना ने बम्हनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार से भरपूर उपहार प्रदान किए। उन्होंने केंद्र की सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की और सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। केंद्रीय राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचना चाहिए, विशेषकर उन लोगों तक जो अंतिम छोर पर रहते हैं।

डॉ. सोमन्ना ने कोंडागांव जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में हो रहे विकास की सराहना की और अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि प्रत्येक योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन हो, ताकि आम जनता को इसका लाभ मिले। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जिला स्तर पर और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में कार्य किए जाएंगे।

इस अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी, कलेक्टर कुणाल दुदावत, पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार, और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह उपस्थित थे।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में और अधिक सुधार की आवश्यकता जताई और जिले के विकास के लिए केंद्र की ओर से पूरी तरह से सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का हर गांव और कस्बे में विस्तार किया जाए, ताकि स्वास्थ्य के मामले में कोई भी पीछे न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *