IMG-20250323-WA0524
Advertisements

कोंडागांव, 23 मार्च 2025: कोंडागांव में शुक्रवार और शनिवार को हुई भारी बारिश ने जहां एक ओर तबाही मचाई, वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के किसानों के लिए राहत की खबर लायी है। खासकर रबी की फसल को लेकर किसान काफी परेशान थे, क्योंकि जिले में लो वोल्टेज की समस्या के कारण सिंचाई में दिक्कत आ रही थी।

शनिवार को हुई चार घण्टे की मूसलधार बारिश ने लगभग सूख चुकी नारंगी नदी में पानी का प्रवाह बढ़ा दिया। इससे बनियागांव, दहिकोंगा, घोड़ागांव और नारंगी नदी के आसपास के गांवों में बारिश से सिंचाई की समस्या का समाधान हुआ। बारिश न होने वाले क्षेत्रों के किसानों को अब पानी मिलने से राहत मिली है। रविवार को दहिकोंगा पुल से बहते पानी को देख किसान काफी सुकून महसूस कर रहे हैं।

इस बारिश से रबी की फसल को बेहतर सिंचाई मिल पाएगी, जो किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *