
काँडागांव, 23 मार्च 2025: विकासखंड के ग्राम पंचायत भगदेवा में बिजली के एक खंभे के गिरने से तीन दिन से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को ग्रामीणों ने एक वीडियो जारी कर अपनी समस्याओं को बयां किया।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली ना होने की वजह से उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बोरों की मदद से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, और उन्हें शाम होते ही अंधेरे में रात बितानी पड़ रही है। खासकर इस समय जब बच्चों की बोर्ड परीक्षाएँ चल रही हैं, तब रात को पढ़ाई में परेशानी हो रही है। इसके साथ ही गर्मी में पहले से ही मुश्किलें थीं, लेकिन अब अचानक हो रही बारिश ने स्थिति को और खराब कर दिया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग को खंभा गिरने और आपूर्ति में गड़बड़ी की सूचना दी गई थी, लेकिन कोई भी कर्मचारी इस मामले में संज्ञान नहीं ले रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने अब जिला कलेक्टर से शिकायत करने की योजना बनाई है।
यह स्थिति ग्रामवासियों के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गई है, और अब उन्हें उम्मीद है कि विभाग जल्द से जल्द समस्या का समाधान करेगा।