Advertisements

छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा:– सायबर टीम/नवागढ पुलिस द्वारा को दिनांक 02/02/24 को मुखबिर सूचना मिला की आरोपी विरेन्द्र कुमार निवासी खैरताल एवम उसके एक अन्य द्वारा मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखा हुआ है की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी विरेन्द्र कुमार व विधि से संघषर्त अपचारी बालक को पकडे जिसके कब्जे से 07 किलो ग्राम गांजा कीमती 70,000/रु को बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाए जाने से थाना नवागढ में अपराध कायम किया जाने पर कार्यवाही में लिया गया।विवेचना के दौरान आरोपी विरेन्द्र कुमार निवासी खैरताल थाना नवागढ के विरुद्ध अपराध घटित पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। तथा विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय में पेश उपरांत बाल संप्रेषण गृह कोरबा भेजा जा रहा है