
कोंडागांव – जिला मुख्यालय अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 में स्थित होटल विदेशी के पास आज दोपहर किसी अज्ञात कार ने एक मवेशी को जोरदार टक्कर मार दी है। इस हादसे में मवेशी का एक पैर बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया है। वहीं कोंडागांव से जगदलपुर की ओर जा रहे एक स्कूटी चालक इस हादसे का शिकार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार कार ने सड़क में बैठे मवेशी को अपनी चपेट में ले लिया इस दौरान मवेशियों की भगदड़ में एक बाइक चालक मवेशियों से टकरा गया। आपको बता दें इस हादसे में स्कूटी चालक गंभीर चोट लगने से बाल बाल बच गया है। बताया जा रहा है इस घटना की सूचना राहगीरों द्वारा नगर पालिका एवम पशु चिकित्सालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों को दे दिया गया है ताकि जख्मी मवेशी का उपचार किया जा सके।

सड़क में बैठे आवारा पशुओं के कारण होने वाले हादसों को लेकर नगर पालिका के कार्यक्रम प्रणाली पर सवाल उठाते हुए भाईचारा वाहन संघ के जिला अध्यक्ष पंकज पांचाल ने नगर पालिका की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है की सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं को सरकार की योजना के अनुसार गोठनों में छोड़ा जाना चाहिए, पर स्थानीय नगर पालिका इस ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहा। जिससे सड़कों पे आए दिन दुर्घटना घट रही है, जिससे पशुओं सहित आमजनों को भी छति पहुंच रही है।