Advertisements

कोंडागांव – जिला मुख्यालय कोंडागांव के विकासनगर स्टेडियम ग्राउंड में जिला फुटबाल संघ के द्वारा पूर्व विधायक स्वर्गीय मंगलराम उसेंडी की स्मृति में राज्य स्तरीय नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 15 फरवरी से किया गया है। इस राज्य स्तरीय नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ कोंडागांव पुलिस अधीक्षक यदुवली अक्षय कुमार के द्वारा किया गया।

इस बारे में पुलिस अधीक्षक यदुवली अक्षय कुमार ने बताया की युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए खेलों का होना आवश्यक है, कोंडागांव जिले के विभिन्न गांव में भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन कोंडागांव पुलिस के द्वारा किया जा रहा है।

जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष सह नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने बताया कि स्वर्गीय मंगलराम उसेंडी की स्मृति में यह फुटबॉल प्रतियोगिता विकास नगर स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित की गई है जिसमें राज्य स्तर के 16 टीमों ने भाग लिया है। उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता में कोंडागांव सहित रायपुर, बिलासपुर, चरोदा, नारायणपुर, जगदलपुर, बचेली और कांकेर जिले की टीमों ने हिस्सा लिया है। वहीं इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 25 फरवरी को खेला जाएगा।