Advertisements

बस्तर – एफ/188 बटालियन सीआरपीएफ पुसपाल घाट, बस्तर द्वारा दिनांक- 17/02/2024 से 19/02/2024 तक अपने परिचालनिक क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती एवं नक्सल ग्रस्त क्षेत्र में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं दिनांक 19/02/2024 को प्रतियोगिता का फाइनल मैच परौदा व पुसपाल के बीच खेला गया। इस मैच में पुसपाल टीम विजेता टीम रही और उपविजेता परौदा टीम रही।

भवेश चौधरी कमांन्डेट- 188 बटालियन व सलभ सिन्हा एस०पी० बस्तर द्वारा उपविजेता टीम को रु 5001 व ट्रॉफी तथा विजेता टीम को नगद पुरस्कार रु.10,001 व ट्रॉफी प्रदान किया गया। इसके साथ ही मैन ऑफ दी सीरीज कमलेश (पुसपाल गाँव). ट्रॉफी नगद रु,501, बेस्ट बॉलर मनीराम (परौदा गॉव). ट्रॉफी नगद रु.501, बेस्ट बैटसमैन समलुराम (परोदा गाँव).
को ट्रॉफी नगद रु,501 दिया गया।

कार्यक्रम में आस पास के गांवों के स्कूली बच्चों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। भवेश चौधरी कमांन्डेट- 188 बटालियन द्वारा स्कुली बच्चों को भी नगद पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस रोमांचक मैच का दर्शको ने भरपूर आनन्द लिया। इस प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर भवेश चौधरी कमांन्डेट- 188 बटालियन, सलभसिन्हा एस०पी० बस्तर, रोजन जिमिक द्वितीय कमान अधिकारी, युद्धवीर सिंह टोकस उप–कमॉडेण्ट, बन्ना राम सहायक कमांडेट- एफ/188 निरीक्षक प्रवीण कुमार एवं ग्रामीणों, सरपंच व सैकडों ग्रामीण उस्थित थे।

क्षेत्र के लोगो में सी.आर.पी.एफ के प्रति विश्वास की
भावना जागृत हो रही है। सी.आर.पी.एफ द्वारा हर साल इस प्रकार के गेम का आयोजन किया जाता रहेगा। समापन के अवसर पर उपस्थित सभी खिलाडियों दर्शको एवं ग्रामीणों के लिए भोजन
की व्यवस्था की गई।

भवेश चौधरी कमांन्डेट- 188 बटालियन ने जवानो का व ग्रामीणों के कार्यों की सराहना कि तथा सलभ सिन्हा एस०पी० बस्तर, ने खेल के महत्व के बारे मे बताया। वहीं सी.आर.पी.एफ के सराहनीय कार्य से स्थानीय लोगो एवं पुलिस बल के बीच परस्पर बेहतर एवं मधुर संबंध को बढावा मिल रहा है।