Advertisements

राजधानी भोपाल के कई ऐसे युवा हैं जो पत्रकार या पत्रकारिता बनने का सपना देख रहे हैं और इसके लिए उन्होंने पत्रकार की पढ़ाई करके डिग्री भी हासिल की है। ऐसे युवाओं के लिए इससे अच्छा मौका नहीं होगा अपने पत्रकार या पत्रकारिता करियर की शुरुआत करने का। दरअसल दूरदर्शन भोपाल की ओर से क्षेत्रीय पत्रकारों की भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है जिसमें इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करके अपना कैरियर बना सकते हैं।

राजधानी भोपाल के दूरदर्शन केंद्र द्वारा भर्ती का आयोजन

राजधानी भोपाल के दूरदर्शन केंद्र द्वारा भर्ती का आयोजन कस्बा स्तर तक की क्षेत्रीय पत्रकारों की नियुक्ति पर किया जा रहा है। तो इस भर्ती के लिए क़स्बा स्तर तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश के अनेकों उम्मीदवार जो इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं वह इस आर्टिकल के माध्यम से भर्ती संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं अंतिम तिथि एवं आवेदन प्रक्रिया क्या है?

समाचारों के संकलन के लिए होगा स्ट्रिंगर्स का इनपैनलमेंट

दूरदर्शन केंद्र भोपाल द्वारा जारी पत्रकारों की नियुक्ति की अधिसूचना के मुताबिक जिले के समाचार एकांश में समाचारों के संकलन के लिए स्ट्रिंगर्स का एमपैनलमेंट किया जाएगा इसमें प्रदेश के पुरुष एवं महिला पत्रकार कस्बा स्तर के लिए आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस नियुक्ति के लिए विभाग द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी जिसके अनुसार ही सैलरी निर्धारित की गई है।

जाने कब है आवेदन के लिए अंतिम तिथि

दूरदर्शन केंद्र भोपाल द्वारा विभिन्न पदों पर क्षेत्रीय पत्रकारों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसके मुताबिक विभाग द्वारा उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ की जा चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन करें क्योंकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2024 निर्धारित है। तय समय सीमा के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

कस्बा, शहर के नाम उल्लेखित करना है जरूरी

दूरदर्शन केंद्र भोपाल द्वारा जारी अधिसूचना में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि उम्मीदवार आवेदन करने के दौरान अपने आवेदन पत्र में अपने कस्बे और शहरों का नाम जरूर उल्लेख करें, क्योंकि यह नियुक्ति कस्बा स्तर पर की जा रही है तो कस्बे, जिले का नाम उल्लेख करना अनिवार्य है।

उम्मीदवार यहां से कर सकते हैं आवेदन

दूरदर्शन केंद्र भोपाल द्वारा क्षेत्रीय पत्रकार और पत्रकारिता की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ की जा चुकी है जिसकी जानकारी श्रीमती पूजा पी. वर्धन निदेशक भोपाल एवं प्रमुख दूरदर्शन केंद्र ने देते हुए बताया की भर्ती में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार प्रसार भारती की ऑफिशल वेबसाइट https://prasarbharati.gov.in/pbvacancies पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।