झांसी जनपद के बंगरा क्षेत्र में मंगलवार की सुबह से रुक-रुक कर चल रही तेज हवा, ओले, बारिश ने खेतो मे धनिया,गेंहू,सरसो,जवा,चने एवं मटर की खड़ी फसलो को गहरा नुकसान पहुंचाया है। जिससे किसानो के सपने चूर चूर हो गये है।मंगलवार को प्रातः से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ रहा। तेज हवा के साथ बारिश होती रही ग्राम पंचायत पठाकरका,रजपुरा, उल्दन,गेरहा,कटेरा,काडोर, कटेरा, पड़रा,लारोन, यारा,कगर,बंगरा और टुडयान में मंगलवार को बेर के आकार के ओले गिरे।तेज गर्जना के साथ सुबह से ही दिन भर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही। जिससे गेंहू,मटर,राई,चना,मसूर,सरसों,जवा सहित फसलो को गहरा नुकसान हो रहा है। बिगडे़ मौसम के कारण क्षेत्र के किसान चिंता मे डूबे हुए हैं। असमय बारिश और ओलावृष्टि की मार से बर्बाद हुई फसल का सरकार से मुआयना सर्वे कराकर उन्हें फसल बीमा क्लेम एवं राहत राशि दिलाए जाने की मांग की है।क्षेत्र में गरीब किसानों का हाल यह है कि किसी का रखा है खेत गिरवी तो किसी को करना है बेटी का ब्याह लेकिन मौसम की मार से किसानों के सपने टूट गए हैं अब वह चिंता की लकीरों में डूब गए हैं।
रिपोर्टर अंकित साहू
