*कोंडागांव, 29 फरवरी 2024/* दिसंबर 2023 में पुलिस लाईन खोखरा जाजंगीर चाम्पा में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली शामिल जिले के 30 युवाओं ने सफलता हासिल की।
जिला रोजगार अधिकारी पवन नेताम ने बताया कि 19 और 20 को पुलिस लाईन खोखरा जाजंगीर चाम्पा में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में कोण्डागांव जिले के 265 प्रतिभागी शामिल हुए थे, जिनमें 30 युवाओं का चयन हुआ है। 27 फरवरी को जनरल ड्यूटी, तकनीक और ट्रेडमेन के लिए चयन सूची जारी की गई है। वहीं क्लर्क के परिणाम कुछ ही दिनों में आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि परिणाम Joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है और सेना भर्ती कार्यालय रायपुर एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोण्डागांव के नोटिस पर भी प्रदर्शित किए गए हैं। सभी चयनित अभ्यर्थियों को 05 मार्च 2024 को सुबह 07.30 बजे रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय किकेट स्टेडियम नया रायपुर के पास स्थित सेना भर्ती कार्यालय में प्रारंभिक ब्रीफिंग और डिस्पैच प्रलेखन के लिए उपस्थित होना जरूरी है। सभी सफल अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग 01 मई 2024 से अलग-अलग ट्रेनिंग सेंट्रो में शुरु होगी।