Advertisements

देवास 01 मार्च 2024/ देवास जिले में समग्र पोर्टल में नागरिकों के समग्र आईडी का आधार से ईकेवायसी के लिए 15 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जायेगा। साथ ही भू-स्‍वामी द्वार आधार सत्‍यापित समग्र को राजस्‍व भू-अभिलेख(खसरे) से लिंकिंग का कार्य भी किया जायेगा। देवास जिले में विशेष अभियान के सफल संचालन के लिए संबधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये गये है।