नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता / संत श्री शिरोमणि राम जी बाबा मेले में आज अरुण बख्शी एक्टर एवं प्लेबैक सिंगर मुंबई (आसमा को धरती पे लाने वाला चाहिए, तुन्ना तुन्ना ताता टुन्ना, झूले झूले लाल दम मस्त कलंदर) एवं उनके साथी कलाकार द्वारा म्यूजिकल नाइट का कार्यक्रम आज दिनांक 3.3.2024 रविवार को रात्रि 7:30 बजे से प्रारम्भ होगा। आयोजन समिति द्वारा आमजन को परिवार सहित आमंत्रित किया है।