Advertisements

*क्या जनमानस को समस्या पुलिस से ही होती है और उसका निदान भी पुलिस के ही पास है?*

*कन्नोद*
*स्थानीय नवीन थाना परिसर में आज निर्धारित समय पर नगर के गण मान्य नागरिक एवं पत्रकारों के साथ थाना प्रभारी श्री तहजीब काजी ने एक बैठक आयोजित राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए  रखी उसमें भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय  पदाधिकारी एवं पार्षद नगर के पत्रकार लगभग 50 से अधिक संख्या में सम्मिलित हुए! इस बैठक का मुख्य उद्देश्य किस तरह की परेशानी है और उसका हल क्या है सुझाव देने के लिए रखी गई थी! करीब एक दर्जन शिकायतों की अंबार थाना प्रभारी के समक्ष रखी गई इसमें महत्व की बात तो यह है कि सत्ता पक्ष से जुड़े हुए ही लोगों ने नगर की तमाम उन समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया जिससे निजात दिलाने के लिए प्रशासन के पास अर्थव्यवस्था नहीं और पर्याप्त बल नहीं है!  इसके बाद भी थाना प्रभारी ने जिस अंदाज में जन उपस्थित को assure करते हुए समस्याओं से निजात दिलाने की बात की  उसकी तारीफ की जानी चाहिए! थाना प्रभारी ने अपने विभिन्न क्षेत्रों में तैनाती के दौरान  समस्याओं को हल किया इस अनुभव के साथ स्थानीय नगर को भी मिली शिकायत से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया! जबकि वास्तविकता यह है कि जनमानस से जो समस्याएं सामने रखी गई उसका निदान अर्थव्यवस्था और पुलिस बल से है यह दोनों व्यवस्था स्थानीय पुलिस के पास नहीं है इसके बाद कैसे और किस तरह व्यवस्था होगी यह समय बताएगा!   थाना प्रभारी ने नगर के व्यापारीगण एवं सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से व्यवस्था जताने की बात की बैठक के दौरान आपसी चर्चा के अंतर्गत यह् बात भी चलती रही की जब भी त्यौहार आते हैं तब शांति कमेटी के नाम से एक बैठक आयोजित की जाती है उसमें अनेक प्रकार की समस्याओं के निराकरण के लिए एक बाकायदा रजिस्टर बनाकर उसमें लिखा जाता है उसके बाद  सब कुछ भूल जाते हैं उसे बैठक मेंस्थानीय प्रशासन, सभी विभाग के प्रमुख अधिकारी  उपस्थित रहते हैं उन्हीं के सामने रजिस्टर में समस्याएं लिखी जाती है बैठक में उपस्थित गणमानय नागरिकों को भरोसा दिलाया जाता है आपने जो भी समस्या बताइ उसका शीघ्रता के साथ हम लोग हाल करेंगे बैठक समाप्त हुई और बात आई गई हो जाती है! आज शांति कमेटी का नाम नहीं था शुद्ध रूप से पुलिस और नगर के  प्रतिष्ठित  नागरिकों के मध्य पत्रकारों के साथ समस्याओं को लेकर बैठक रखी गई इसमें थाना प्रभारी स्वयं उपस्थित होकर उपस्थित जनमानस से रूबरू होते हुए ध्यान पूर्वक समस्याओं को सुना थाना प्रभारी ने उपस्थित जनमानस से सहयोग की अपेक्षा करते हुए दिए गए सुझाव पर अमल करने की बात दमगता के साथ की है इस पर कितना खरा  उतरेंगे समय आने पर पता चलेगा! बैठक में भूतपूर्व विधायक श्री कैलाश कुंडल  मैं भी अपने सुझाव  साझा किया !उपस्थित जन समुदाय को देखने के बाद इस पर थाना प्रभारी ने बताया कि समय अभाव के कारण सोशल मीडिया के माध्यम से हमने नगर के सभी गणमानी  नागरिकों को  सूचना दी थी इसी के साथ नगर के सभी पार्षदों को भी इस बैठक की सूचना के लिए हमने पार्षद के माध्यम से भेजी थी भविष्य में होने वाली बैठकों के लिए हम लिस्ट बनाकर व्यक्तिगत रूप से उनको सूचना देने के लिए प्रयास करेंगे!*