Advertisements

आदिवासी भीलाला समाज युवा युवक परिचय सम्मेलन धार मे जिलाध्यक्ष श्री डाॅ. रमेश चंद्र मुवेल आयुष अधिकारी के नेतृत्व मे नटराज होटल मे बैठक आयोजित कर आगामी कार्यकारिणी के विस्तार करने व अधिक से अधिक सदस्यता अभियान को तेजी लाने पर विस्तृत चर्चा हुई। और इसके साथ ही साथ 10 मार्च को युवक- युवती का परिचय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। और हमारे समाज के प्रतिभावान mppsc मे सिलेक्शन होकर उच्च पदो पर पदासीन हुए। खेलकूद क्षेत्र मे अपनी बुलंदियो को प्राप्त कर रहे । और औद्योगिक क्षेत्र मे अपनी प्रतिभा दिखा रहे ।आदि क्षेत्रो मे अपने समाज का नाम रोशन किए ऐसे जाबाजो का भी सम्मान किया जायेगा। इस प्रकार हमारी सांस्कृतिक रीति-रिवाज को कैसे बनाये रखना? इस पर भी हमारे समाज के बुद्धिजीवियो ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर मौजूद मुख्य अतिथि ऊर्जावान यशस्वी मार्गदर्शक प्रान्तीय अध्यक्ष .एस. जामोद साहब (आईएएस) भी शामिल थे।