जिला कोंडागांव के थाना माकड़ी अंतर्गत उल्लेरा गांव के ग्रामीणों के उपर लकड़बग्घा ने किया हमला 1 ग्रामीण बुरी तरह से घायल
जी हां आपको बता दे जिला कोंडागांव के थाना माकड़ी अंतर्गत उल्लेरा गांव की यह घटना निकलकर सामने आ रही है जहां देर रात को लकड़ बग्घा ने हमला कर दियाहमले में 1 ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए आनन फनना में कोण्डागांव के जिला अस्पताल लाया गाया, जिसका इलाज अभी जारी है
जहा जिला अस्पताल कोंडागांव के सिविल सर्जन डॉक्टर RC ठाकुर, ने बताया कि लकड़बग्घा के हमले से ग्रामीण के सिर में ज्यादा चोटे आए है साथ में शरीर के कई हिस्सों में चोटे है जिसका इलाज चल रहा है और अभी खतरे से बाहर है
मिली जानकारी के अनुसार माकड़ी ब्लॉक की यह दूसरी घटना है जब किसी जंगली जानवर ने इंसान पर हमला कर दिया हो, वहीं अगर जिले की बात करें तो यह पांचवी घटना है।