Advertisements

छत्तीसगढ़ बीजापुर ब्रेकिंग :–

महिला दिवस पर महिला उत्पीड़न रोकने, 5 वीं अनुसूची के कड़ाई से पालन करने की मांग

रैली में आसपास के गांवों से करीब 5000 ग्रामीण हुए शामिल

सर्व आदिवासी समाज की महिला प्रभाग ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

मुख्य मांगे रही-5 वीं अनुसूची के तहत ग्राम सभाओं के निर्णय का सम्मान हो, हसदेव के सभी कोयला खनन परियोजना को निरस्त किया जाए, मुदवेंडी गांव में 6 महीने की मासूम बच्ची की हत्या का न्याय हो ,जल-जंगल सहित कई मुद्दों इनमे शामिल है।