Advertisements

कलेक्टर अनुराग पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक आयोजित हुई शासी परिषद की अनुमोदन की प्रत्याशा में वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत कार्यो का अनुमोदन सर्वसहमति से किया गया। कलेक्टर ने संबंधित विभाग प्रमुखों को स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यो की सतत मानिटरिंग करने, कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने, नियमानुसार राशि का उपयोग करने सहित निर्माण कार्यो में नागरिक सूचना पटल अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए ताकि कार्यो में पारदर्शिता रहे।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत नंदनवार ने विभागीय गतिविधियों एवं प्रगतिरत कार्यो के बारे में जानकारी लेते हुऐ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर उत्तम सिंह पंचारी, दिलीप उइके, सीएमएचओ डॉ. अजय रामटेके, सिविल सर्जन डॉ. वाय के धु्रव, एसडीओ फारेस्ट देवेन्द्र गोड़, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग अजित सुंदर बिलुंग, उप संचालक पंचायत गीत कुमार सिन्हा सहित समस्त सीईओ जनपद पंचायत, क्रेडा, विद्युत, सड़क निर्माण सहित विभिन्न कार्य एजेंसी उपस्थित थे।