Advertisements

झांसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी टहरौली के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष सकरार के नेतृत्व में आज आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी टीम ने अवैध शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।थाना प्रभारी नीलेश कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया की मुकेश बरार उर्फ टाइगर पुत्र सीताराम वरार निवासी सकरार, सेवक पुत्र बाबूराम कुशवाहा निवासी खिसनी खुर्द, सोमती पत्नी अरविन्द कुमार निवासिनी कबूतरा डेरा अडजार,रश्मि पत्नी कौशल किशोर निवासिनी कबूतरा डेरा तेजपुरा के कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरियो में 95 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 60(1) आबकारी अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत किया गया।इस दौरान कार्यवाही करने वाली टीम में उप निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक जयवीर, राजेन्द्र कुमार पाठक आबकारी निरीक्षक, उप निरीक्षक रघुनाथ सिंह ,कांस्टेबल अनुराग सिंह,आबकारी सिपाही मो० हाशिम फारूकी,सफीकुद्दीन एवं महिला आबकारी सिपाही विनोद कुमारी शामिल रहे।

रिपोर्टर अंकित साहू सकरार