Advertisements

छत्तीसगढ़ कोरबा :– पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर थाना/चौकी के के द्वारा रात्रि गश्त के दौरान आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने का निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के पर्यवक्षण में जिले के सभी राजपित्रत अधिकारी थाना/चौकी के द्वारा कार्यवाही किया गया है। कोरबा पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा *सजग कोरबा* अभियान के तहत रात्रि में पेट्रोलिंग एवं गश्त के दौरान प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 109 जाफो के तहत 18 प्रकरणों में 23 व्यक्तियों पर, हम जगह पर शराब का सेवन करने वालों पर 36(च) के तहत 12 मिले, आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया। पुलिस को जिन जगहों से शिकायतें प्राप्त हो रही थी उन जगहों पर पुलिस ने पैदल भ्रमण किया। पुरानी बस्ती, ढोरी पारा, दर्री बस्ती, कटघोरा बस स्टैंड के आसपास, अन्य जगहों से आसामाजिक तत्वों को पकड़ा गया एवं उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।