सतवास- सरकार की वादा खिलाफी के बारे में बताते हुए भारतीय किसान संघ के तहसील मिडीया प्रभारी शुभम पटेल ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने संकल्प पत्र में गैहू 2700 रूपये एवं धान 3100 रुपये में खरीदने की बात कही किन्तु सरकार ने बिते दिनों गेहूँ पर 125 रूपये बोनस देने की घोषणा कर दी जो की सरकार के चुनावी वादे से 300 रूपये कम है, इसी वादा खिलाफी को लेकर भारतीय किसान संघ काफी नाराज है। भारतीय किसान संघ सरकार की वादा खिलाफी का जवाब एक बड़े आन्दोलन से देने का मन बना रहा हैं क्योंकि अजकल सभी राजनैतिक दल चुनाव जितने के लिए बड़े बड़े वादे तो करते हैं, किन्तु सरकार बनने के बाद ये अपने वादे भुल जाते हैं, उन्होंने कहा कि भारतीय किसान संघ इस मूल्य से संतुष्ट नहीं है और किसानों के साथ हुए अन्याय का विरोध करता है। जब तक सरकार गेहूं पर 2700 का भाव एवं धान पर 3100 का भाव देना सुनिश्चित नहीं करती है, तब तक भारतीय किसान संघ किसानों के हित में लड़ाई लड़ता रहेगा। उन्होने यह भी कहाँ है की शीर्ष नेतृत्व द्वारा अपनी अपनी ग्राम समितियों से सम्पर्क मे रहने और उन्हें सक्रिय रहने को कहा है। शुभम् पटेल ने कहा की मुझै संगठन में काम करते हुए लगभग पांच वर्ष हो गये किन्तु संगठन के द्वारा इतनी बारीकियो से किसी आंदोलन के पूर्व तैयारी करते हुए पहली बार देखा है, और सभी प्रकार की तैयारीयो की अपनी अपनी ग्राम समितियों तक पहुचाने को कहाँ, हो सकता है इस बार का आन्दोलन भोपाल ट्रेक्टर जाम आन्दोलन से भी बडा़ हो।