Advertisements

झांसी: विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शासन स्तर से जनपद में 9572760 पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। समस्त विभाग अपने लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वृक्षारोपण करने हेतु कार्य योजना तैयार करना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश निर्गत करते हुए सीडीओ जुनैद अहमद ने कहा कि जनपद में समस्त विभागों को प्राप्त वृक्षारोपण लक्ष्य की पूर्ति शतप्रतिशत सुनिश्चित की जानी है। इसके लिए अभी से भूमि का चिन्हांकन करना प्रारंभ कर दें ताकि समय से गड्ढा खुदान का कार्य प्रारंभ किया जा सके और वृक्षारोपण की जियो टैगिंग हरितमा ऐप के माध्यम से करायी जा सके। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता से किए जाने के निर्देश दिए। जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्व में किये गये वृक्षारोपण का सत्यापन करते हुए मृतक पौधों के स्थान पर नए पौधे लगाना सुनिश्चित करें ताकि वर्ष 2023 में दिए गए लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये की किए गए वृक्षारोपण की क्रॉस चेकिंग अन्य विभागीय अधिकारियों से कराई जानी है सभी अधिकारी एक सप्ताह में क्रॉस चेकिंग करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में प्रभागी वनाधिकारी जेबी शेंडे आईएफएस बताया कि वन विभाग को जनपद में 5017000 पौधा रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा भूमि चिन्हित करते हुए गढ्ढा खुदान का कार्य शुरु कराया जा रहा है, विभाग द्वारा सभी कार्य समय से पूर्ण कर लिए जाएगें। प्रभागी वनाधिकारी ने जनपद के अन्य विभागों को वृक्षारोपण लक्ष्य की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम्य विकास विभाग को जनपद में 2456000 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में कृषि विभाग को 488000, उद्यान विभाग को 304000, पंचायतीराज विभाग को 250000, राजस्व विभाग को 206000 एंव नगर निगम को 202000 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द वृक्षारोपण के लिये भूमि चिन्हित करते हुए गढ्ढा खुदान का कार्य प्रारंभ किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि जनपद में पांच प्रकार के वन बनाए जाएंगे। जिसमें बाल वन, युवा वन, खाद्य वन,शक्ति वन एवं अमृत महोत्सव उद्यान होंगे। बाल वन में बीएसए एवं डीआईओएस की भूमिका रहेगी। जबकि युवा वन में डिग्री कॉलेजों की मुख्य भूमिका रहेगी, खाद्य वन में वन विभाग तथा शक्ति वन के अंतर्गत महिला शक्ति द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी सुधाकर पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए के सिंह, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अशोक कुमार सिंह, सचिव जेडीए उपमा पांडेय, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए राजेश कुमार, डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर अंकित साहू