


करतला ब्लॉक ग्राम सरगबुदिया एवं फिरतीन बाई पति स्व.श्री इतवार सिंह, जाति गोंड, निवासी है, जो कि हम लोग दो माह पूर्व पटवारी कार्यालय में पटवारी मैडम के पास गये थे, यह पूछने की हमारे जमीन का बटवारा पर्ची विभा जन हम सब का खाता फोडवान के लिये तो मैडम ने हम लोगों को बोली कि आप लोगों का खाता विभाजन कर देंगे, उसके थोडी देर बाद कोटवार सुरेश कुमार चौहान, पिता स्व. श्री बलदेव प्रसाद चौहान, ग्राम सरगबुदिया पटवारी ऑफिस से बहार आया, तब आने के पश्चात् हम लोगों से पैसा की मांग करने लगा, और दस-दस हजार रूपयें की मांग किया, उसके बाद हमने बोला कि हम उतना पैसा नहीं दे पायेंगे हम गरीब लोग है, हम लोग 7500, 7500/- रूपयें देगें करके बोले, उसके दो चार दिन बाद पटवारी मैडम नेहमारी जमीन का बटवारा किये जिसके तुरंत बाद सुरेश कुमार चौहान कोटवार को हम लोग 7500. 7500/- रूपयें हम लोग जान सिंह पिता बाबूराम जाति गोंड, ग्राम सरगबुदिया निवासी जो करता है उसके सामने दिये गयाअब दो माह बीत जाने के बाद भी हमारी जमीन का पर्ची कोटवार सुरेश कुमार चौहान के द्वारा नहीं दिया गया न ही हमारा पैसा वापस किया ।अतः हम गरीब मजदूर लोग शासन से निवेदन करते है कि, कोटवार सुरेश कुमार चौहान के ऊपर सख्त से सख्त कड़ी कार्यवाही करने की शासन से गुहार की