Advertisements

छत्तीसगढ़ ,खरसिया छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री विष्णु साय जी की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय का आगमन खरसिया विधानसभा क्षेत्र के महका मंडल के ग्राम मकरी में हुआ। साथ में उनकी विशेष सहयोगी श्रीमती प्रमिला पैंकरा भी रही।इस खास अवसर पर कांग्रेस नेता सोनू हितेश द्विवेदी के नेतृत्व में 80 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विश्व के सबसे बड़ी लोकतांत्रिक राजनैतिक पार्टी व माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गारंटी व सीएम विष्णु देव साय के जनकल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में प्रवेश किया।इस अवसर पर लोकप्रिय मुख्यमंत्री विष्णु साय जी की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय ने सोनू हितेश द्विवेदी,श्रीमती प्रीति द्विवेदी, चंदू राठौर,कुबेर यादव, नवादाऊ राठौर, उत्तम राठौर, नोवेल राठौर, आलोक शर्मा,ओमकार राठौर, शेष राठौर, खुलेश्वर मोनू द्विवेदी, आकाश द्विवेदी, मनहरण राठौर, मनहरण सारथी,रोशन महंत, राजेश राठौर, मुकेश राठौर, चंद्रिका राठौर, दीपक राठौर,बिहारी लाल राठौर, निरंजन राठौर,बद्री राठौर, जय यादव, श्रीमती नीलम राठौर, रीना राठौर, पदमा राठौर,चंद्रकला राठौर इत्यादि को गमछा पहनाकर भाजपा में प्रवेश करवाया।इस अवसर पर श्रीमती कौशल्या साय ने सीएम साहब के द्वारा सभी वादों को पूरा करते हुए नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने की बात कही। अबकी बार 400 पार का नारा देते हुऐ रायगढ़ लोकसभा के भाजपा के लोकप्रिय प्रत्यासी राधे श्याम राठिया के लिए अपना बहुमूल्य वोट मांगा और तीसरी बार पुनः माननीय नरेन्द्र मोदी की सरकार बनाने की अपील की।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरधर गुप्ता, गोपाल शर्मा, महेश साहू, कमल गर्ग, मंडल अध्यक्ष पालू राठौर, पुरषोत्तम पटेल, सतीश अग्रवाल, डॉ.हितेश गबेल, शशि राठौर, रविंद्र गबेल, टिकेश डनसेना, मनोज राठौर,जय डनसेना, अमित साहू, विनोद अग्रवाल, मोहन मित्तल, किशोर शर्मा, टकेश्वर राठौर ,महिपाल सिंह पंकज, चितावर सिदार, मोहन केवट, लखेश्वर चौहान, वकील राजेंद्र डनसेना सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता,पदाधिकारीगणउपस्थित रहे।