
कोंडागांव 23 मार्च 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु कोंडागांव जिले में कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को कोंडागांव जिला कार्यालय में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जिले की महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई।

इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान करने का अधिकार 5 वर्ष में एक बार आता है इसलिए मतदाता इसका प्रयोग अवश्य करें। मतदान सभी व्यक्ति का कर्तव्य है।

उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण तभी संभव है जब मतदाता अपने मतों का उचित प्रयोग करते हुए अपने प्रतिनिधित्व का चुनाव करें। प्रजातंत्र की खुशहाली सही प्रतिनिधित्व का चुनाव करने में ही है। आप सभी घर के आसपास जो भी मतदाता हो उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित करें। आप स्वयं भी मतदान करें व घर के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें।