Advertisements

आपको बता दे 20 मार्च को मल्हार के स्माइल ढाबा में हुए चाकूबाजी के मामले में मस्तुरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घयाल सुरेंद्र घृतलहरे को आरोपी समीर टंडन और गोविंदा बंजारे ने आपसी झगड़े को लेकर चाकू से हमला कर दिया था। जिससे घयाल का इलाज बिलासपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। वही आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। मुखबिर की सूचना पर मस्तुरी और मल्हार पुलिस ने आरोपी को पामगढ़ से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। वही एक आरोपी समीर टंडन फरार है, जिसकी तलाश जारी है