आपको बता दे 20 मार्च को मल्हार के स्माइल ढाबा में हुए चाकूबाजी के मामले में मस्तुरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घयाल सुरेंद्र घृतलहरे को आरोपी समीर टंडन और गोविंदा बंजारे ने आपसी झगड़े को लेकर चाकू से हमला कर दिया था। जिससे घयाल का इलाज बिलासपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। वही आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। मुखबिर की सूचना पर मस्तुरी और मल्हार पुलिस ने आरोपी को पामगढ़ से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। वही एक आरोपी समीर टंडन फरार है, जिसकी तलाश जारी है