जिला बस्तर के एक स्कूल के बच्चों ने ही यह बीड़ा उठाते हुए नजर आए। लोगो से मिली जानकारी के अनुसार जिला बस्तर विकासखंड के प्राथमिक शाला पली भाटा का एक वीडियो वायरल हो रहे है, जिसमे साफ नजर आ रहा है की अक्सर शराब के नशे में स्कूल पहुंचता था शिक्षक। बच्चों ने उस शिक्षक को सबक सिखाने की ठानी और सहयोगी की मदद से। हाल ही में एक दिन जब उक्त शिक्षक फिर से शराब पीकर स्कूल पहुंचा तो बच्चों ने एकराय होकर उसके मोटरसाइकिल से नीचे उतरने से पहले ही चप्पलें और जूते से फेंककर मारने लगे।

शिक्षक को कुछ समझ नई आया और मौके के अपने आप को बचा कर भागते हुए नजर आएशिक्षक को इस तरह से अपमानित करने के दृश्यों को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया । और विडियो को क्षेत्र में वायरल कर दिया है। विडियो बस्तर विकासखंड के प्राथमिक शाला पली भाटा का बताया जा रहा है। इस स्कूल में एक शराबी शिक्षक से परेशान बच्चों ने उसे सबक सिखाने की योजना बनाई और जैसे ही शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा बच्चों ने उस पर ताबड़ तोड़ चप्पल और जूतों की बारिश कर दी।वही स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक रोजाना शराब के नशे में स्कूल आया करता था और उस वक्त भी शराब के नशे में स्कूल पहुंचा था। यह वीडियो गांव में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ में सबंधित अधिकारियों की लापरवाही बताई जा रहा है, वही सोशल मीडिया पर भी यह वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है।