छत्तीसगढ़ बीजापुर :– जिले अंतर्गत बीती सुबह को दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमे एक महिला के किराने की दुकान में अचानक आग लग गई जिसमे झुलसकर मौत हो गई बताया जा रहा है, आग की लपटे इतनी भयानक थी कि महिला अपने आप को भी बचा नहीं पाई और दुकान के अंदर ही लपेटों में फंस गई, जिससे महिला बुरी तरह से जलकर खाक हो गई. घटना के बाद पुलिस ने महिला का कंकाल बरामद किया है. हालांकि दुकान में आग कैसे लगी इसके कारणों का अब तक पता नहीं लग पाया है. इधर इस घटना के बाद परिवार वालों में शोक छाया हुआ है,जीले अन्तर्गत नेलसनार थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसर जगदलपुर -बीजापुर नेशनल हाईवे में नेलसनार की रहने वाली एक महिला छोटे से किराना दुकान का संचालन करती थी, बीती सुबह भी वह अपना दुकान खोलने आयी थी. इसी दौरान बताया जा रहा है कि दुकान खोलने के बाद काम करते वक्त अचानक दुकान में आग लग गई जिससे आग पूरे दुकान में रखे किराना सामान में तेजी से फैल गई. इससे पहले की महिला अपने दुकान से बाहर निकाल पाती आग की लपटों ने महिला को भी अपनी चपेट में ले लिया, और पूरी दुकान जलकर खाक हो गई, आग की लपटों को देख करआसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. इधर मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने नेलसनार थाना को इस मामले की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाया ,लेकिन तब तक महिला इस आग में जलकर पूरी तरह से खाक हो गई थी. पुलिस ने मौके से महिला का कंकाल बरामद किया है,
भैरमगढ़ एसडीओपी तारेश साहू ने बताया
इधर इस मामले में भैरमगढ़ एसडीओपी तारेश साहू ने बताया कि दुकान में आग कैसे लगी इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है. हालांकि आग लगी है या लगाई गई है यह अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस और फोरेंसिक की टीम मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही घटना की सही जानकारी मिल पाएगी. फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है, और आगे की कार्यवाही जारी है