
कोरबा, 31 मार्च। कोरबा जिले में 2 दिन पहले ही बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ.संजीव शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों को ऐसा काम करने के लिए प्रेरित किया जिससे कि जनता पर पुलिस का विश्वास बढ़े। दूसरी तरफ इसके ठीक विपरीत दर्री थाना के प्रभारी प्रशिक्षु अधिकारी अविनाश कंवर ने एक बेकसूर युवक पर अपना गुस्सा इस कदर उतारा कि उसे घातक चोटें आई हैं। दर्री थाना प्रभारी पर क्रूरता का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने उन्हें मनोरोगी तक करार दे दिया।