Advertisements

झांसी: लोकसभा सामान्य निर्वाचन में आवश्यक सेवा में लगे अनुपस्थित मतदाता के अन्तर्गत AVES (आवश्यक सेवा) के फार्म 12 घ जमा कराने के सम्बन्ध मे पूर्व सूचना देकर दिनांक 06.04.2024 की अपरान्ह 01.00 बजे कलैक्ट्रेट स्थित नोडल (पोस्टल बैलेट)/ अपर जिलाधिकारी (विएवं रा), झांसी के कार्यालय कक्ष में बैठक आहूत की गयी।एसके प्रधान, सहायक निदेशक आकाशवाणी द्वारा अवगत कराया कि दूरदर्शन का कोई विभाग जनपंद मे सक्रिय नहीं है।नोडल (पोस्टल बैलेट)/ अपर जिलाधिकारी (विएवं रा), झांसी द्वारा निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशो से नोडल अधिकारियो को अवगत कराया गया कि जो कर्मचारी/अधिकारी निर्वाचन की तिथि पर आवश्यक सेवाओं में तैनात रहेगे, उनके लिए प्रारूप 12 घ भरवा कर मतदान की सुविधा जनपद झांसी में मतदान दिनांक 20.05.2024 के पूर्व ही फैसिलिटेशन सेन्टर पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से उपलब्ध होगी।

प्रारूप 12घ में आवेदन नामांकन से आगामी 5 दिवस तक किया जा सकता है। सभी नोडल अधिकारियों को प्रारूप 12घ उपलब्ध कराये गये।समस्त नोडल अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि आवश्यक सेवा में तैनात अधिकारी कार्मिकों से अधिक से अधिक संख्या में 12डी फार्म भरवाकर व प्रमाणित करते हुए समय से उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी ताकि कोई अधिकारी/कर्मचारी आवश्यक सेवाओं में कार्यरत होने के कारण मतदान से वंचित न रह सके। बैठक में सीओ ट्रैफिक झांसी आलोक कुमार अग्रिहारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० आर एस भदौरिया, जिला पंचायती राज अधिकारी जगदीश राम गौतम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो तारिक, जीपी मिश्रा, योगेन्द्र साहू, उप मण्डल अभियन्ता बीएसएनएल इमरान खान, जन सम्पर्क निरीक्षक प्रधान डाकघर झांसी अनूप व्यास, सहायक निदेशक आकशवाणी एसके प्रधान, अधीक्षण अभियन्ता विधुत नगरीय झांसी चन्द्र जीत प्रसाद, जिला कार्यकम अधिकारी नरेन्द्र सिंह, चकबन्दी अधिकारी झांसी हेमन्त सिंघल, जिला सूचना अधिकारी अरविन्द गौर, सहायक जिला सूचना अधिकारी झांसी सुरेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य नोडल अधिकारियो ने प्रतिभाग किया गया।

रिपोर्टर अंकित साहू