
कोंडागांव 13 अप्रैल 2024/ आज जिला मुख्यालय स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा कोंडागांव में सिख समुदाय द्वारा बैसाखी का पर्व पूरे हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया है।

सिख धर्म के अनुयायियों के अनुसार बैसाखी के दिन ही सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह ने 1699 ई. में बैसाखी के दिन पंजाब के आनंदपुर साहिब में पंजप्यारों के शीश मांगकर खालसा पंथ की स्थापना की।

उन्होंने बताया कि गुरु गोविंद सिंह ने लोगों को जुल्म के खिलाफ लड़ने मजलूमों और कमजोरों की रक्षा करने की सीख दी। वहीं आज सिख धर्म द्वारा इस पर्व को नई फसल की खुशी में नए वर्ष की तरह मनाया जा रहा है।

वहीं प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुद्वारा कोंडागांव में बैसाखी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें ज्ञानी गुरुप्रीत सिंह खालसा द्वारा शबद गायन कर आज के बैसाखी पर्व के बारे में कथा की गई।

जिसके उपरांत आने वाले साल की शुभकामनाएं दी गई और श्री गुरु सिंह सभा द्वारा भव्य लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें सिख समुदाय सहित नगर के अन्य समुदाय के लोग बड़ी संख्या में सामिल हुए।