Advertisements

कोण्डागांव, 18 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में मतदान दिवस पर दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क विशेष वाहन सुविधा ‘दिव्यांग रथ’ उपलब्ध कराया जा रहा है। इस विशेष सुविधा का लाभ उठाने हेतु हितग्राही बुकिंग नम्बर 1950 पर कॉल कर निःशुल्क परिवहन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। दिव्यांग रथ मतदाताओं को घरों से मतदान केंद्र लाने के साथ उन्हें वापिस घरों तक भी पहुंचाएगी।