
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आज सुबह एक हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर शिवसेना उद्धव गुट की नेता सुषमा अंधारे के लिए आया था लेकिन सुषमा अंधारे और पायलट दोनों सुरक्षित हैं।हादसे के वक्त सुषमा अंधारे हेलीकॉप्टर में नहीं बैठी थीं जबकि हेलीकॉप्टर उड़ा रहा पायलट समय रहते हेलीकॉप्टर से कूद गया उसे मामूली चोटें आईं लेकिन हेलीकॉप्टर जमीन पर पलट गया और उसका ब्लेड बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर टूट गया। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जांच जारी है।