
कोंडागांव, 14 मई 2024/ कोंडागांव जिला मुख्यालय के विभिन्न व्यापारिक संस्थानों के द्वारा इन दिनों गुमास्ता एक्ट का धड़ल्ले से उलंघन किया जा रहा है। जिस पर आज मंगलवार को नगर पालिका परिषद के राजस्व विभाग द्वारा चालानी कार्यवाही की गई है। बताया जा रहा है कोंडागांव नगरीय क्षेत्र में मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश होता है। इसके बावजूद कई दुकानें खुली रहती है जिनमें ज्यादातर दुकान कपड़े व्यवसाईयों के होते हैं। नगर में संचालित सुमित बाजार द्वारा लगातार नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था वहीं बस स्टैंड स्थित कई मोबाइल की दुकानें भी खुली रहती थी जिस पर आज नगर पालिका ने कार्यवाही की है। मिली जानकारी अनुसार 6 दुकानों में गुमास्ता एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए नगर पालिका के राजस्व विभाग ने ₹4500 रुपए का अर्थदंड लिया है। वहीं इन सभी दुकानदारों को गुमास्ता एक्ट के तहत नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी गई है।