ANP NEWS एक प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो देश और विदेश में असमानता, अन्याय और जनसंख्या के सामाजिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करती है। इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य जनता को सच्चाई और न्याय की ओर मोड़ने के लिए है, ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव आ सके।
महाराष्ट्र के न्यू मुंबई रबाले एमआईडीसी साई बाबा नगर मै करण चौहान ने करण कोस्टमिटिक जॉन दुकान खोले जिसका उद्यघाटन मुख्य अतिथि थे गणेश धगड़े के शुभ हाथो से उद्घाटन हुआ उनके साथ मै वर्चला मैडम,संजय दगड़े,दिनेश यादव बादुल हासन ,अन्य कार्यकर्ता