IMG-20240818-WA0047
Advertisements

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया कटघोरा श्रीमती नेहा वर्मा के निर्देशन एवं अनुविभागीय पुलिस अधीकारी श्री पंकज ठाकुर तथा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी के मार्गदर्शन मे पुलिस सहायता केन्द्र जटगा प्रभारी धानंजय सिंह नेटी द्वारा प्रार्थी राजेन्द्र यादव निवासी हाथीदर जटगा की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 330/2024 धारा 331(4),305(2) बी0एन0एस0 कायम कर अज्ञात चोर व चोरी गयी मशरूका नगदी व सोने चांदी के जेवरात को दिनांक 01/08/2024 को गांव की राम बाई को उसके अपचारी पुत्र के साथ गिरफ़्तार किया गया था।

आज दिनाँक को प्रकरण के फ़रार मुख्यआरोपी राम बाई के बड़े पुत्र बबलू उर्फ शिव नारायण पिता आसान सिंह उम्र 27 साल को थाना बांगो के सलिहाभाँटा से दबिश देकर पकड़ा गया है।आरोपी से नगदी रक़म 2025 रुपए बरामद किया गया।पूर्व में आरोपिगण से पूछताछ दौरान कुल 24002रुपए, 1 नग चाँदी का लाकेट घटना में प्रयुक्त सब्बल और टॉर्च जप्त किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *