IMG-20240824-WA0041
Advertisements

कोरबा 23 अगस्त 2024/ व्यापमं रायपुर द्वारा एफडीएलटी भर्ती परीक्षा 25 अगस्त 2024 दिन रविवार को सुबह 10 बजे से 12.15 बजे तक तथा दोपहर 02 बजे से 04ः15 बजे तक दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा हेतु कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसके अंतर्गत 4086 व 2951 परीक्षार्थी क्रमशः प्रथम व द्वितीय पाली में शामिल होंगें। परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है।

उक्त परीक्षा के लिए उद्यान विकास अधिकारी श्री अर्जुन सिंह मरावी, व्याख्याता शासकीय विद्यालय कुदुरमाल श्री टी. डी. टोण्डे, व्याख्याता शासकीय विद्यालय पाली श्री तुलीका देवांगन, जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री उदय शर्मा, व्याख्याता शासकीय विद्यालय नोनबिर्रा श्री संजीव खाखा तथा व्याख्याता शासकीय विद्यालय लेमरू श्रीमती रितु श्रीवास्तव को उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। कलेक्टर कार्यालय कोरबा अंतर्गत वरिष्ठ लिपिक/परीक्षा शाखा कक्ष क्रमांक 06 में अस्थायी कंट्रोल रूम स्थापित कर सहायक ग्रेड 03 श्री रामेश्वर कश्यप व भृत्य श्री ज्योति वेंकटेश्वरलू की परीक्षा समाप्ति तक ड्यूटी निर्धारित की गई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *