IMG20240830105322
Advertisements

छुरिया। सावन महिना समाप्त होते ही अब नगर में मच्छरों का आतंक बढ़ गया है शाम होते ही चारों तरफ मच्छर फैल जाते हैं और आम नागरिकों अपना शिकार बनाते हैं जिससे उनकी तबियत खराब होने जैसी स्थिति पैदा हो गई है। इससे पहले कि मलेरिया जैसी बीमारी आम नागरिकों को हो नगर पंचायत को प्रतिदिन फागिंग मशीन से धुंआ का छिड़काव करना चाहिये और वार्डों की नालियों में दवाई डलवाना चाहिये।

हमारे संवाददाता ने जब इस संबंध में नगर अध्यक्ष श्रीमती सीमा सिन्हा से फोन पर बात की तो उन्होंने फागिंग मशीन और दवाई के बारे अनभिज्ञता जाहिर की और कहा कि उन्हें इसके बारे जानकारी नहीं है पता करना पड़ेगा। जब नगर अध्यक्ष को ही नागरिकों के स्वास्थ्य के संबंध में कोई जवाबदारी या तैयारी की जानकारी नहीं है तो आम नागरिकों का क्या होगा। जबकि मच्छरों से निपटने के लिये पहले से तैयारी की जानी चाहिये मगर छुरिया नगर में एैसा नहीं हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *