TNIE_import_uploads_user_ckeditor_images_article_2021_10_5_Underage_driving
Advertisements

छुरिया। छुरिया में इन दिनों पूरे नगर में नाबालिकों द्वारा तेज रफ्तार से बाईक चला कर पूरे नगर मे धमाचौकड़ी मचाना खेल हो गया है जिस गली में देखो एक बाईक में तीन बच्चे बैठकर इधर से उधर घूतमे नजर आ जायेंगे। अभी उम्र इतनी भी नहीं है कि उनका लाईसेंस बनाया जा सके फिर भी मां बाप उनको बिना किसी कारण के बाईक चलाने दे देते हैं और मना नहीं करते हैं। हेलमेट की तो पूछो ही मत कभी भी हेलमेट लगाकर बाईक चलाते किसी को नहीं देख जाता है।
जहां पर साधारण स्पीड से बाईक चल सकती है वहां पर जोर से एक्सीलेटर देकर क्लच दबाकर बाईक से जोर जोर से आवाज निकाल कर बाईक चलाने में अपनी शान समझने वालों लड़कों की कोई कमी नहीं है इसके अलावा लड़किया भी कुछ कम नहीं हैं स्कूटी को तेज रफ्तार से चलाना और पैर से ब्रेक लगाना इनका काम है लड़किया भी हेलमेट से दूर रहती हैं।
छुरिया के मेन रोड़ में बस, ट्रक और अन्य वाहन दिन रात चलते हैं वहां पर इन बाईक चलाने वाले नाबालिकों से दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है। इस बात को लेकर मां बाप को चिंता नहीं हैं। बेवजह बाईक चलाने देकर व्यवस्था को बिगाड़ने में मां बाप का पूरा हाथ होता है और यदि किसी वजह से दुर्घटना हो जायेगी तो सारा दोष बड़ी गाड़ियों को चालकों पर थोप दिया जायेगा।माता पिता को इस बात को समझने की आवश्यकता है कि बाईक चलाना कोई अपराध नहीं है परन्तु बाईक को यातायात के नियम अनुसार चलाने के लिये अपने बच्चों को प्रेरित करें खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें एैसी बाते बच्चों को बतायें।
एैसा भी देखा गया है कि कुछ नाबालिक बाईक चालक बच्चे नशा करके, हुक्का पी के नशे की हालत में भी बाईक चलाते हैं बाईक चलाते हुये सिगरेट पीना भी अपनी शान समझते हैं। वैसे भी नशा करना तन मन और धन तीनों ही रूप हानिकारक है। कुछ नाबालिक बाईक चालक बच्चों को कालेज के पीछे सड़क में और बंजारी रोड़ में बैठ कर गांजा पीते भी देखा गया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छुरिया में कई लोग अवैध रूप से गांजा का व्यापार करते हैं।
छुरिया नगर की आम जनता को पुलिस प्रशासन से यह उम्मीद है कि इन तेज रफ्तार चलाने वाले नाबालिकों के उपर चालानी कार्यवाही की जाये एवं उनके अभिभावकों को पुलिस थाना बुलाकर समझाईश दी जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *