InCollage_20240906_171358849
Advertisements

शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला कोरबा के TP नगर स्थित श्री हर किशन पब्लिक स्कूल मे बड़े ही धूम धाम से मनाया गया, आयोजित कार्यक्रम में कार्यरत शिक्षको का उपहार के साथ सम्मान किया गया इस दौरान स्कूल में उपस्थित छात्र व छात्राओं और वर्तमान शिक्षकों के बीच अपने उच्च विचारों से मार्गदर्शित किया और अपने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को विस्तार से बताया

साथ ही अतिथि के रूप मे मौजूद (चरंजीत सिंह गुजराल, सुखविंदर सिंह dhoat, देवेंदर सिंह dhoat, सुखविंदर सिंह धांजल, करंदीप सिंह) ने कर्यक्रम की गरिमा बढ़ायी.

 

प्राचार्य रविंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन मे यह बतलाया कि सबसे भाग्यशाली वो लोग होते जिन्हे अच्छे शिक्षक का मार्गदर्शन मिलता है और हम इतने भाग्यशाली हैं कि हमे शिक्षा भी मिल रही है और शिक्षको का मार्गदर्शन भी मिल रहा है हमारे देश में धरा रही है ऋषि मुनियों की और गुरुओं की जहा गुरुओं का सम्मान रहा है हमारे देश मे शिक्षक का महत्व कितना महत्व पुर्ण होता है की जब राम कृष्ण भी जब अवतार लेके आए थे तो उन्हें भी कलाओं में पारंगत होने के लिए गुरुओं के यहा शिक्षा लेने जाना पड़ा…..

कार्यक्रम के समापन उपहार वितरण एवम धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *