Advertisements

रायपुर:- छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ से पृथक होकर एवं 11 अगस्त से जारी दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल से दूर रहकर अलग से श्रमायुक्त दर वन कर्मचारी संघ के नाम से श्रमायुक्त दर वन कर्मचारी संघ के नाम से नया संगठन तैयार किया गया है। जिसकी पंजीकरण एवं कार्यकारिणी का गठन और विस्तार करने के उद्देश्य से आगामी 06 अक्टूबर दिन रविवार को राजधानी रायपुर में विशेष बैठक रखी गई है। बैठक सुबह 11बजे शुभारंभ होगी। बैठक में शामिल सभी श्रमायुक्त दर वन कर्मचारी अपनी अपनी अनुभव साझा करेंगे। बैठक में सभी सदस्यों की बात एवं सुझाव ध्यान से सुनी जाएगी। और सुझावों पर प्राथमिकता से अमल किया जाएगा। श्रमायुक्त दर वन कर्मचारी संघ के पंजीकरण के लिए अविलंब प्रयास किया जाएगा। संघ के प्रदेश पदाधिकारी हारुन मानिकपुरी ने बताया कि श्रमायुक्त दर वन कर्मचारी संघ अपनी एक सुत्रीय मांग सिर्फ स्थाईकरण को लेकर आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर से लगातार श्रमायुक्त दर वन कर्मचारी साथियों से मिल रहे सुझाव के मद्देनजर बहुत कम राशि निर्धारित किया जाएगा एवं उक्त राशि जमा करने वाले भाई बहनों को आजीवन सदस्य बनाया जाएगा जिन्हें बाद में कभी भी सदस्य शुल्क नहीं देना पड़ेगा। हारुन मानिकपुरी ने बताया कि श्रमायुक्त दर पर वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों की सुविधा के लिए मोबाइल नंबर जारी किया गया है। जो इस प्रकार है। (1) 8461832405 (2)9630124373 (3)8120281409 (4)8839135059 में संपर्क कर प्रथम प्रदेश, संभाग, जिला एवं परिक्षेत्र पदाधिकारी बनने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। और बैठक स्थल की जानकारी बाद बैठक तिथि के पूर्व दे दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *