InCollage_20240925_175625491
Advertisements

नेहरु युवा केंद्र रायगढ द्वारा जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे जी के मार्गदर्शन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक भोलाशंकर मेहरा,गजेन्द्र महंत,महेन्द्र महंत के नेत्तृव में My Bharat द्वारा स्वच्छता भारत अभियान के तहत चलाए जा रहे स्वछता ही सेवा कार्यक्रम में दिनांक 24 सितंबर 2024 को ग्राम-कुर्रु में रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया और पंचायत भवन, स्कूल, गाँव के गली एवं अन्य स्थल के आसपास की साफ-सफाई की गई! जिसमें सरपंच परमिला राठिया ,पंच पदमावती महंत,सक्रिय महिला सम्पति महंत,निर्मला महंत,रजनी महंत, बहरतीन राठिया,मगरमोती राठिया ,लकेश्वर सिंह राठिया, भजन लाल, खुमेश राठिया, देव सिंह, लेवनकुमार, तुलेश्वर,के साथ-साथ अन्य ग्रामीण एवं यूथ क्लब के सदस्यों ने अग्रिम भूमिका निभाई।

सभी को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया एवं सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *