IMG-20240925-WA0410
Advertisements

कोंडागांव, 25 सितंबर 2024: कोंडागांव के नारंगी नदी के तट पर पिकनिक मनाने के दौरान नदी के गहरे पानी में डूबे युवक की तलाश का सिलसिला 24 घंटों के बाद खत्म हुआ है। नगर सेना की टीम ने युवक के शव को बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम डोंगरीपारा निवासी रोहन देवांगन पिता शिव लाल देवांगन नारंगी नदी में नहाते समय गहरे पानी में चला गया था। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। पुलिस और गोताखोरों की टीम ने युवक की खोजबीन शुरू कर दी थी, लेकिन पहली रात कोई सफलता नहीं मिली।
आज बुधवार सुबह नगर सेना की टीम भी खोजबीन में जुट गई और लगातार प्रयास के बाद शाम सवा चार बजे युवक का शव बरामद कर लिया गया। युवक की प्राकृतिक आपदा से हुई मौत पर परिवार में मातम छा गया है। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है वहीं शव का जिला अस्पताल के शवघर में गुरुवार को पोस्ट मार्टम कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *