IMG-20240929-WA0339
Advertisements

कोंडागांव, 29 सितंबर 2024: प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कलेक्टर्स की बैठक लेकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जिलेवार विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि जन्म से लेकर मृत्यु तक जरूरत पड़ने वाले सभी प्रमाण पत्र नागरिकों को समय पर उपलब्ध कराने और हितग्राहियों की संतुष्टि को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। उक्त बैठक में जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर कुणाल दुदावत भी वीसी के माध्यम से शामिल हुए।

मुख्य सचिव ने आज वीसी के माध्यम से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि सहकारी समिति के गठन के एक-एक अधिकारी स्वयं गांव में जाकर समिति गठन की प्रक्रिया पूरी कराएं। इस कार्य में अन्य विभागों का सहयोग और सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने देश भर में 02 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वच्छता लक्षित इकाई, सफाई सुरक्षा मित्र, स्वच्छता में जनभागीदारी सहित संचालित विभिन्न  गतिविधियों की जानकारी लेते हुए सभी गतिविधियां शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र अंतर्गत ठोस और लिक्विड कचरा प्रबंधन के लिए किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने प्रदेश में मादक पदार्थो पर रोकथाम और नियंत्रण के लिए भी कारगर कार्ययोजना बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्तरीय समिति का हर महीने नियमित बैठक आयोजित हो। नशे की डिमांड पर नजर रखें और इस अभियान में स्वयं सेवकों, एन एस एस और रेड रिबन क्लब को भी शामिल जन जागरूकता अभियान चलाएं। इसके अलावा बैठक में डिजिटल फ़सल सर्वेक्षण, जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रगति की समीक्षा, मुख्य मार्गों से पालतू एवं आवारा पशुओं को हटाने के कार्य का प्रभावी क्रियान्वयन, राशनकार्ड का ई केवायसी, खरीफ़ विपणन में धान उठाव सहित अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *