IMG-20241009-WA0235
Advertisements

छुरिया : खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रेंगाकठेरा, मांगाटोला,काहड़कसा, सोनसाटोला ,खपराभाठ में नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्रामीणों द्वारा भजन,जसझांकी,सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए । विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि प्राचीन काल से ही गांव की सुख समृद्धि कल्याण के लिए नवदिन तक मां दुर्गा स्थापना कर आराधना करते है । हिंदुओं का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है।

इस अवसर मुख्यरूप से किशोर यादव जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा,संजय कुमार सिन्हा महामंत्री मंडल भाजपा छुरिया , हुमन चंद्रवंशी,छन्नू लाल साहू,द्वारका प्रसाद, रिखू राम साहू,कामता प्रसाद,देवेंद्र सरवा,श्रीमती सतरूपा चंद्रमा सरपंच,डोंगरगांव,नारद टेंबुरकर,ईश्वर साहू,कन्हैया साहू,सूर्यप्रकाश सिंह राजपूत मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *