IMG-20241010-WA0162
Advertisements

कोंडागांव, 10 अक्टूबर 2024: कोंडागांव पुलिस प्रशासन द्वारा सिटी कोतवाली में नवरात्रि उत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए आज गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रूपेश कुमार, तहसीलदार मनोज रावटे, थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, नायब तहसीलदार और नगर पालिका सीएमओ दिनेश डे ने शहर के विभिन्न दुर्गा समितियों के 20 सदस्यों को थाना कोंडागांव में बुलाकर शांति समिति की बैठक ली।
बैठक में दुर्गा विसर्जन और विजयदशमी के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। अधिकारियों ने समिति सदस्यों से अपील की है कि वे उत्सव को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तुरंत थाना कोंडागांव को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *