IMG-20241023-WA0007
Advertisements

डॉ. गुलाब चंद “कुसुम” डी. लिट. ( विद्यासागर) की उपाधि से नगर और क्षेत्र गौरवान्वित –

शासकीय लक्ष्मनेश्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरौद, जिला जांजगीर चांपा में कार्यरत समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष और प्रभारी प्राचार्य डॉ. गुलाब चंद भारद्वाज को थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार ने डी. लिट. ( विद्यासागर) की उपाधि प्रदान की। यह उपाधि उनकी सुदीर्घ साहित्य सृजन, समाज सेवा, सारस्वत साधना, कला के क्षेत्र में उनकी महत्वपूर्ण उपलब्धियों, शैक्षिक प्रदेयों, महती शोधकार्य तथा राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार ने उनकी अकादमिक परिषद की अनुशंसा पर उनके पंचम दीक्षांत समारोह में ( 19 और 20 अक्टूबर 2024 ) डी. लिट. ( विद्यासागर ) की मानद उपाधि प्रदान की है।
उन्होंने यह सम्मान थावे विद्यापीठ की कुलपति माननीय डॉ. विनय कुमार पाठक, प्रति कुलपति डॉ. जंग बहादुर पांडेय,कुलसचिव डॉ. पी. एस. दयाल यति, उप कुलसचिव डॉ. गिरधारी लाल अग्रवाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद आनंद के हाँथों प्राप्त की। इस गरिमामय कार्यक्रम में उनकी पत्नी श्रीमती रुकमणि भारद्वाज उपस्थित रही। डॉ.गुलाब चंद “कुसुम” ने यह सम्मान डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और अपने पूज्य माता- पिता दिवंगत सुरुज भारद्वाज कुसु राम उर्फ द्वारिका और अग्रज धरम लाल भारद्वाज को संप्रेषित की है। इसके पहले का शोध उपाधि पी एच. डी. ( विद्यावाचस्पति) उन्होंने गुरु घासीदास बाबा को सप्रेषित की थी। बड़े उल्लेखनीय बात यह है, कि उन्होंने बाबा साहेब और गुरु घासीदास दोनों पर अपने शोध ग्रंथ का प्रकाशन भारत के प्रतिष्ठित प्रकाशन बुद्ध अंबेडकर कल्याण एसोसिएशन उ. प्र. और लोटस् एण्ड कोब्रा पब्लिशिंग हाउस नागपुर से की है। उनके इस उपलब्धि पर उनके सभी इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं संप्रेषित की है।

प्रयाग लाल नाग की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *